फरिश्ता बना अनजान शख्स, 15 साल से बिछड़ी महिला को मिलाया परिवार से
(जी.एन.एस) ता. 20 मुंबई 15 साल से अपने परिवार से दूर हामीदा की एक युवा स्कूल टीचर ने मदद मिली और वह अपने घर पहुंच गईं। हामीदा और उनके परिवार के लिए यह स्कूल टीचर किसी फरिश्ते से कम नहीं है। करीब दो महीने पहले मालेगांव पुलिस स्टेशन को दिल्ली शेल्टर होम से एक कॉल आई थी जिसमें बताया गया कि टेक्सटाइल टाउन की रहने वाली करीब 55 वर्षीय महिला