फर्जी डीएसपी की तलाश में असली एसीबी की टीम
(जी.एन.एस) ता. 25 धनबाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) का फर्जी डीएसपी बनकर सरकारी अधिकारियों और कर्मियों को ठगने वाले रांची धुर्वा निवासी निमेश कुमार की तलाश में असली एसीबी की टीम लग गई है। उसकी छह अक्टूबर को एसीबी टीम ने फोटो भी जारी की थी। निमेश के बारे में पड़ताल के दौरान ही एसीबी अधिकारियों को यह जानकारी हाथ लगी कि गोविंदपुर के सीओ अनिल कुमार के कार्यालय में