फर्रुखाबाद:अधिकारियों के बयान पर भड़के कोरोना डियूटी में लगे चिकित्सक, काम पर जाने से इंकार
(जीएनएस) फर्रुखाबाद। कोविड-19 अस्पताल बरौन में डियूटी पर तैनात चिकित्सक अधिकारीयों के वयान से भड़क गये है। उन्होंने फिलहाल काम पर जाने से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि वह चिकित्सकों से माफी मांगे इसके बाद ही काम पर जायेंगे। उन्होंने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन भी किया। नगर के ठंडी सड़क स्थित एक गेस्ट हॉउस में कोविड-19 अस्पताल में डियूटी पर लगाये गये चिकित्सकों को रखा गया है।