फर्रुखाबाद:करथिया के कायाकल्प के लिए सीडीओ ग्रामीणों की मन की बात सुनी
(जीएनएस) फर्रुखाबाद/ मोहम्मदाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा करथिया गाँव के लिए मानों कुबेर का खजाना खोला दिया है। गाँव वालों के दरवाजे पर अधिकारी योजनाओं का पिटारा लेकर खड़ें है। गाँव के कायाकल्प के लिए सीडीओ नें चैपाल लगाकर ग्रामीणों की मन की बात सुनी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया अपने प्रशासनिक अमले के साथ गाँव करथिया पंहुचे। उन्होंने गाँव का भ्रमण कर हकीकत देखी और अवश्यक दिशा