फर्रुखाबाद:किराये के मकान में रह रहे युवक की हत्या
(जीएनएस) फर्रुखाबाद। किराये के मकान में बहन के साथ रह रहे युवक की सिर कुचलकर हत्या कर दी गयी। पुलिस जाँच पड़ताल कर रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चाँदपुर निवासी 38 वर्षीय अमित कटियार पुत्र आनन्द कटियार अपनी बहन शिखा कटियार पत्नी नीलेश कटियार निवासी शिवराजपुर कानपुर के साथ बढ़पुर किसानन्न नगला निवासी संजीब अग्निहोत्री के मकान में रह रहे थे। मंगलवार को सुबह अमित कटियार का शव