फर्रुखाबाद:कोर्ट के आदेश की अनदेखी में शहर कोतवाल तलब
(जीएनएस) फर्रुखाबाद। बीते कई महीनों पूर्व न्यायालय के आदेश के बाद भी जाँच आख्या प्रस्तुत ना करने में मामले में शहर कोतवाल को कोर्ट नें तलब कर जबाब-तलब किया है। पैरवी अधिवक्ता डॉ० दीपक द्विवेदी नें की। दरअसल न्यायालय नें बीते 23 मार्च 2019 को शहर कोतवाली क्षेत्र के खतराना निवासी दिनेश चैरसिया को कोतवाली में तत्कालीन घुमना चैकी इंचार्ज तेज बहादुर द्वारा बंधक बनाकर पिटाई करने के साथ ही