फर्रुखाबाद:खनन माफिया ने लेखपाल को दी जान से मारने की धमकी
(जीएनएस) फर्रुखाबाद/ शमसाबाद। खनन माफिया को टोंकना लेखपाल को मंहगा पड़ गया। माफिया नें लेखपाल को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस नें दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तहसील कायमगंज में तैनात लेखपाल उज्जबल गुप्ता नें थानें में मुकदमा दर्ज कराया। जिसमे लेखपाल नें कहा कि बीते 5 फरवरी को अपने साथी मानवेन्द्र के साथ गाँव बेहटा निहाल में गये थे। जंहा मान