फर्रुखाबाद:गंगा 10 सेंटीमीटर कम, रामगंगा में 20 सेंटीमीटर उफान
(जीएनएस) फर्रुखाबाद। बीते दिन की तुलना में गंगा का जलस्तर सेंटीमीटर कम हुआ है। वहीं सोमवार को रामगंगा उफान पर दिखी। पानी बढने से ग्रामीणों क्षेत्र के लोगों की धड़कनें बढ़ गयीं है, दरअसल बीते दिन गंगा का जलस्तर 136.70 मीटर बढ़ गया था। जो मंगलवार को चेतावनी बिंदु यानी 10 सेंटीमीटर कम होकर 136.60 पर आ गया, वहीं मंगलवार को गंगा में नरौरा बांध से 41855 क्यूसेक पानी छोड़ा