फर्रुखाबाद:टीआई पर शोषण का आरोप लगा टैम्पो चालकों नें काटा गदर
(जीएनएस) फर्रुखाबाद। मनमाने तरीके से टैम्पों ना चलने देनें के विरोध में टीआई पर शोषण का आरोप लगा टैम्पों चालकों नें हंगामा काटां जिसके बाद पुलिस का सख्त रुख देखकर टैम्पों चालक खिसक गये। बीते दिनों यातायात प्रभारी देवेश कुमार नें टैम्पों चालकों का रूट निर्धारण कर दिया थां जिन टैम्पों के संचालन सम्बन्धी अभिलेख पूर्ण थे वह रेलवे स्टेशन से आईटीआई, लाल दरवाजा, बढ़पुर, भोलेपुर होते हुए फतेहगढ़ तक