फर्रुखाबाद:पानी में उतरात मिला ग्रामीण का शव, हत्या की आशंका
(जीएनएस) फर्रुखाबाद। बीती शाम घर से निकले ग्रामीण युवक का शव सड़क किराने पानी के गढ्ढे में उतराता मिला। पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच पड़ताल की। परिजनों नें हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है। थाना क्षेत्र के ग्राम महमदपुर निवासी 30 वर्षीय नन्नकू पुत्र शिवदयाल का शव सड़क के किनारे करीब 200 मीटर दूर कुरार-बबना मार्ग पर कुरार के निकट ही एक