फर्रुखाबाद:पुलिस को मिला ‘राजा’ का साथ, अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने में करेगा मदद
(जीएनएस) फर्रुखाबाद। जिले की पुलिस को अब वारदात होने पर सुबूत खोजने का नया मददगार मिल गया है। इस मददगार का नाम राजा है जो एक डॉग स्क्वॉड है। हत्या, लूट, चोरी या फिर डकैती जैसे जघन्य अपराधों में अब इसकी मदद से सुबूत आसानी से जुट सकेंगे। 14 माह की ट्रेनिग के बाद इसे जिले में भेजा गया है। अब जिले में डॉग आस्कर सहित दो डॉग स्क्वॉड हो