फर्रुखाबाद:पुलिस नें सजाई लावारिश की चिता, थानाध्यक्ष नें दी मुखाग्नि
(जीएनएस) फर्रुखाबाद। वैसे तो सरकार और शासन नें लावारिश शवों के अंतिम संस्कार के लिए खाकी को धनराशि मिलती है। लेकिन कितने लावारिश शवों का विधि विधान से अंतिम संस्कार हो पाता है यह किसी से छिपा नही। शायद ही किसी नें किसी लावारिश मिले व्यक्ति की चिता जलती हुई देखी हो। लेकिन इससे बिल्कुल अलग एक थानाध्यक्ष नें खाकी की साख को सराहना के सितारों से जड़ने का काम