फर्रुखाबाद:प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस टीम को दबंगों नें पीटा, दारोगा रिफर
(जीएनएस) फर्रुखाबाद। विवाद होंने की सूचना पर गये प्रभारी निरीक्षक व दारोगा सहित चार को लाठी-डंडो व पथराव कर घायल कर दिया गया। घटना केबड़ा भगदड़ मच गयी। पुलिस नें मौके से मुख्य आरोपी को दबोच लिया। मुकदमा भी दर्ज कर घायल पुलिस कर्मियों का मेडिकल कराया गया। गंभीर हालत होंने पर दारोगा को रिफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक जयंती प्रसाद गंगवार को सूचना मिली की ग्राम बदनपुर में