फर्रुखाबाद:बैंक में लोंन के लिए अबैध बसूली से तंग आकर युवक नें लगायी फांसी
(जीएनएस) फर्रुखाबाद। बैंक से लोंन देनें के बदले बैंक मैनेजर के द्वारा रिश्वर से तंग आकर आर्थिक तंगी से तंग आकर युवक नें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पपियापुर निवासी 26 वर्षीय मनीष उर्फ मनु शर्मा पुत्र प्रवेश शर्मा का शव सेन्ट्रल जेल आलू मंडी मार्ग पर कटियार कोल्ड के सामने आम के पेंड