फर्रुखाबाद:माँ को प्रताड़ित कर रहे बेटे को कोर्ट का नोटिस
फर्रुखाबाद। सेवानिवृत्त शिक्षिका ने अपने बेलगाम हुए पुत्र को एसडीएम कोर्ट से बेदखली का नोटिस भेजा है। उससे नोटिस का जबाब मांगा है। एक कहावत है,-“पूत कपूत तो क्यो धन संचे, पूत सपूत तो क्यो धन संचे”अर्थार्थ अगर बेटा कुपुत्र है तो उसके लिये धन संचय क्यो किया जाय, वो तो उसे गलत कामो मे उडा देगा और अगर पूत सपूत है तब भी धन क्यो संचय किया जाय वो