फर्रुखाबाद:मोहम्मदाबाद में दारोगा व कमालगंज थाने के फॉलोवर सहित 8 पॉजिटिव
( जीएनएस) फर्रुखाबाद। मंगलवार को सुबह जनपद में आठ और कोरोना पॉजिटिव निकले है। जिसमे कोतवाली मोहम्मदाबाद के दारोगा और कमालगंज थाने का पुलिस कर्मी शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक विकास खंड बढपुर के ग्राम कोलासोता पिथनापुर निवासी 35 वर्षीय पुरुष, कमालगंज के मोहल्ला शांतिनगर निवासी 22 वर्षीय युवक, आजाद नगर निवासी 29 वर्षीय युवक, थाना कमालगंज थाने के फॉलोवर ओमप्रकाश, कोतवाली मोहम्मदाबाद के दरोगा 58 वर्षीय रामशरण, शहर