फर्रुखाबाद:युवा व्यापार मंडल ने फूंका पालिकाध्यक्ष का पुतला
फर्रुखाबाद,। पूर्व में दिये गये ज्ञापन पर कार्यवाही ना होनें से नाखुश युवा व्यापार मंडल नें पालिकाध्यक्ष का पुतला फूंककर नारेबाजी की। संगठन के नगर अध्यक्ष अंकुश श्रीवास्तव के नेतृत्व में पदाधिकारी टाउन हाल पर एकत्रित हुए। इसके बाद उन्होंने पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल के पुतले में आग लगा नारेबाजी की। अंकुर नें बताया कि 20 दिन पूर्व मांग की गयी थी कि शहर की स्ट्रीट लाइटों को जरनेटर से जोडा