फर्रुखाबाद:विधुतीकरण का विरोध कर ग्रामीणों नें पुलिस टीम पर किया पथराव
(जीएनएस) फर्रुखाबाद। विधुतीकरण का विरोध कर रहे ग्रामीणों नें आक्रोश में आकर ग्रामीणों नें पुलिस कर्मियों और बिजली कर्मियों पर जमकर पथराव कर दिया। जिससे चैकी इंचार्ज और विधुत कर्मी सहित चार चुटहिल हो गये। बाद में भारी मात्रा में पुलिस कर्मी मौके पर आ गये। जिसके बाद ग्रामीण मौके से खिसक गये। थाना क्षेत्र के टडैया में कमालगंज से ग्राम कैटहा तक जानी थी। लेकिन ग्रामीण विधुत लाइन को