फर्रुखाबाद:ससुराल में धारदार हथियार से हत्या के बाद जिंदा बरामद हुई ‘लता’
(जीएनएस) फर्रुखाबाद। बीते एक दिन पूर्व रात्रि के समय विवाहिता मौके पर खून पड़ा छोड़ गायब हो गयी थी। परिजनों नें दहेज के लिए हत्या कर शव गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन पुलिस ने हैरतंगेज तरीके से लता को बरामद कर लिया। पुलिस नें कुछ और लोगों को भी पकड़ा है। जिनसे पूंछतांछ की जा रही। जेएनआई नें बीते दिन प्रकाशित खबर में घटना संदिग्ध होनें का