फर्रुखाबाद:सीओ मोहम्मदाबाद व उनके चालक सहित 32 नये कोरोना पॉजिटिव, 1553 हुआ आंकड़ा
( जीएनएस) फर्रुखाबाद। सीओ मोहम्मदाबाद व उनके चालक सहित 32 नये कोरोना संक्रमित मिलने से अब आंकड़ा 1553 हो गया है। लेकिन लापरवाही करने वालों की संख्या भी बाजार में तेजी के साथ बढ़ रही है। सोमवार देर रात 11.21 बजे आयी कोरोना रिपोर्ट में ग्राम सलेमपुर रतन निवासी 32 वर्षीय युवक, सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम और उनके सरकारी कार चालक कुंबरलाल पाल, कमालगंज के नई बस्ती निवासी 34 वर्षीय