फर्रुखाबाद:सेन्ट्रल जेल में 15 बंदी और कोरोना पॉजिटिव, जिले में 47 नये केस
( जीएनएस) फर्रुखाबाद। सेन्ट्रल जेल में भी कोरोना का कहर तेजी के साथ शुरू हो गया है। लेकिन उसके बाद भी जेल में लापरवाही जारी है। गुरुवार की देर शाम 15 बंदी और कोरोना संक्रमित निकले। जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप है। जबकि पूरे जिले की बाद करें तो 47 मरीज कोरोना के नये मिले है। बुधवार देर रात आयी रिपोर्ट लोहिया कैम्पस निवासी 34 वर्षीय युवक, ग्राम कीरतपुर निवासी