फर्रुखाबाद:हाई-वे पर रोडबेज ने बाइक सबारों को कुचला, एक की मौत
(जीएनएस) फर्रुखाबाद। मंगलवार को घने कोहरे के कारण मार्ग दुर्घटना हो गयी। जब तेज रफ्तार रोडबेज बस ने दो बाइक सबारों को कुचल दिया। जिसमे एक की मौके पर ही मौत हो गयी दूसरे की हालत गंभीर है। थाना क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर नासा की पुलिया के निकट शाहजहाँपुर डिपो की बस फर्रुखाबाद से हुल्लापुर चैराहे की तरफ जा रही थी। सामने से एक बाइक पर दो लोग सबार