फर्रुखाबाद :ट्रांसपोर्टर के घर चोरी की बड़ी वारदात, लगभग 34 लाख का माल साफ
(जीएनएस) फर्रुखाबाद /कायमगंज। बीती रात चोरों नें ट्रांसपोर्टर के घर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी लगभग 34 लाख की बतायी जा रही है। लेकिन पुलिस अभी चोरी गये माल को खुलकर नही बता रही है। मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुबेरपुर निवासी ट्रांसपोरटर महेश चन्द्र शाक्य का आवास है ।महेश के शराब के ठेके भी है। बीती रात महेश अपनी पत्नी उर्मिला के