फर्रुखाबाद :दहेज में बाइक नही दी तो विवाहिता को घर से निकाला, सात पर एफआईआर
(जीएनएस) फर्रुखाबाद । दहेज में बाइक व 50 हजार की नकदी ना मिलने पर विवाहिता को घर मारपीट के घर से निकालने में सात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। पुलिस जाँच कर रही है। थाना क्षेत्र के ग्राम शेराखार गोंटिया निवासी माधुरी पत्नी शिव सिंह उर्फ रामू पुत्री सियाराम नें थाने में दर्ज करायी गयी एफआईआर में आरोप लगाया है कि बीते 20 फरवरी 2020 को जनपद एटा