फर्रुखाबाद-भाजपा सरकार अन्न दाताओं के साथ कर रही धोखा
फर्रुखाबाद। कांग्रेस नें किसान जन जागरण अभियान के तहत नुक्कड़ सभा कर वर्तमान सरकार की नाकामी आम जनता को गिनायी। इसके साथ ही कांग्रेस नें कहा कि जब से सरकार आयी है किसानो की मुसीबत बढ़ गयी है। विकास खंड के ग्राम गुरऊ शादीनगर में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया था। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रोहित चैधरी उर्फ सनी ने किसानों की समस्यायें