फर्रुखाबाद: मिनी बैंक के 70 लाख गबन में उपायुक्त सहित आठ पर चार माह बाद केस
(जीएनएस) फर्रुखाबाद। किसान सेवा सहकारी समिति कायमगंज दक्षिणी की मिनी बैंक में 70 लाख से अधिक के गबन व घोटाले के मामले में आखिर जिलाधिकारी के निर्देश के 6 दिन बाद आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने जाँच भी तेज कर दी। अपर जिला सहकारी अधिकारी विनोद कुमार कटियार की तहरीर पर पुलिस ने जनपद मैनपुरी के बलारपुर हिम्मत निवासी पूर्व सचिव समिति कायमगंज श्याम सिंह, पूर्व