फर्रुखाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों से हर कदम पर वसूली
(जी.एन.एस) ता 23 फर्रुखाबाद प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया की अधिकांश औपचारिकताएं ऑनलाइन कर दिए जाने के बावजूद ब्लाक स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी वसूली से बाज नहीं आ रहे हैं। उनके पास चयन से लेकर जियो टैगिंग तक हर कदम पर लाभार्थियों से वसूली का फंडा है। जरा सी आनाकानी पर नाम कटवाने से लेकर धनराशि की वसूली तक की धमकियां दी जा रही हैं।