फलौदी जेल से फरार सोलह बंदियों में से एक बंदी गिरफ्तार, 15 की तलाश जारी
बीकानेर (G.N.S)। बीकानेर पुलिस ने सोमवार को कुछ दिन पहले फलौदी जेल से फरार हुए सोलह बंदियों में से एक बंदी को श्रीकोलायत की हिराय की ढाणी से गिरफ्तार कर लिया है। 15 बंदी अभी तक फरार हैं, अब पुलिस अन्य फरार बंदियों की तलाश में जुटी है। पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बताया कि फरारी के तुरंत बाद कुछ बंदी उनके क्षेत्र में छिपे होने का इनपुट मिला था,