फसल के मुआवजे को लेकर किसानों में रोष, रेलवे ट्रैक किया बंद
(जी.एन.एस) ता. 04 रेवाड़ी फसल का मुआवजा न मिलने से किसानों में रोष है। जिसके चलते आज लिलोढ़ के किसानों ने प्लांट में माल के लिए जाने वाली सुधराना-झाड़ली रेल लाइन को बंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार झाड़ली बिजली प्लांट के पास किसानों की कई एकड़ जमीन है। जिसकी वजह से जमीन खेती करने योग्य नहीं रही है अौर किसान फसल के मुआवजे की मांग कर रहे हैं।