फाइलेरिया रोगियों को मोरबिडिटी मैनेजमेंट किट प्रदान किया गया
उमरिया । फाइलेरिया रोगियों को मोरबिडिटी मैनेजमेंट किट प्रदान किया गया। विदित हो कि 10फरवरी 2025 से फाइलेरिया उन्मूलन हेतु सामूहिक दवा सेवन कराया जाना है जिसमें लगभग 780000 की जनसंख्या को घर-घर जाकर दवा सेवकों के द्वारा डीईसी एलवेंडाजोल एवं आईवरमेक्टिन गोली का सेवन कराया जाना है दवा सेवक के रूप में आशा आंगनबाड़ी और स्वयंसेवी अपनी सेवाएं देंगे । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस बी चौधरी