फाईलेरिया बीमारी के उन्मूलन हेतु सामूहिक दवा का सेवन 10 फरवरी से 25 फरवरी तक
उमरिया । फाईलेरिया हाथीपांव रोकथाम हेतु 10 फरवरी से 25 फरवरी तक उमरिया जिले में 2 साल से उपर की समस्त आबादी को आईवरमेक्टिन, डीईसी एवं एलवेंडाजोल की गोली का सेवन कराया जाना है । कलेक्टर सभागार में आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम ने कहा कि 10,11,13 एवं 14 फरवरी को बूथ बनाकर स्कूंल, कालेज, एवं हॉस्टल में दवा का सेवन कराएं इसके साथ ही 15, 17,