फागी में बांध की पाल टूटी, कई कॉलोनियों में 3 फीट तक भरा पानी
जयपुर (G.N.S)। जिले के फागी कस्बे में गुरुवार सुबह करीब 4 बजे कानोलाव बांध की पाल टूटने से 5 कॉलाेनियों में स्थित घरों में 3 फीट तक पानी भर गया। 5 फीट भराव की क्षमता वाले बांध में एक दिन पहले हुई तेज बारिश के कारण 7 फीट तक पानी आ गया था। सूचना मिलते ही जयपुर से सिविल डिफेंस की टीम रवाना हो गई। जानकारी के अनुसार सुबह करीब