फायलेरिया से बचाव हेतु डोर टू डोर खिलाई जा रही डीईसी एवं एलवेण्डा जोल की गोली
उमरिया – राष्ट्रीय फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत डोर टू डोर डीईसी एलवेण्डाजोल की गोलिया की खिलाई जा रही है, इसके साथ ही आईवरमेक्टिन की गोली का सेवन उम्र एवं ऊचाई के अनुसार कराया जा रहा है, जिसका निरीक्षण केंद्रीय दल, राज्य स्तरीय दल जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय टीम ने पाली नगरीय निकाय के वार्ड क्रमांक 2 में किया । निरीक्षण दल ने आम जनों से कहा कि फायलेरिया