फिच ने भारती एयरटेल का परिदृश्य ‘स्थिर’ से बदलकर किया ‘नकारात्मक’
(जी.एन.एस) ता. 23 नई दिल्ली फिच रेटिंग्स ने भारती एयरटेल की दीर्घावधि में विदेशी मुद्रा ऋण साख को ‘स्थिर’ से बदलकर ‘नकारात्मक’ कर दिया है। उसने कंपनी की ऋण साख ‘बीबीबी माइनस’ रखी है, यह सबसे निचली निवेश श्रेणी है। रेटिंग एजेंसी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि साख में यह परिवर्तन देश की साख के अनुरूप है। यह दिखाता है कि कोविड-19 संकट के बावजूद कंपनी की