फिडे मास्को ग्रां प्री शतरंज: ग्रैंड मास्टर हरिकृष्णा ने नेपोनियाची को हराया
(जी.एन.एस) ता.22 मॉस्को भारतीय ग्रैंड मास्टर पेंटला हरिकृष्णा ने वापसी करते हुए फिडे मास्को ग्रां प्री शतंरज टूर्नामेंट के आठवें दौर में रूस के ग्रैंड मास्टर इयान नेपोनियाची को मात दी। विश्व के 16वीं वरीयता प्राप्त शतरंज खिलाड़ी हरिकृष्णा ने इस मैच में काले मुहरों से खेल की शुरुआत की। इस मैच के बाद हरिकृष्णा ने कहा, ” नेपोनियाची के खिलाफ आठवें दौर का मुकाबला जटिल था। शुरुआत में उन्होंने