फिरोजाबाद में काम करने से इन्कार पर सिपाही ने मजदूर को मारीं गोलियां
(जी.एन.एस) ता. 30 फीरोजाबाद शराब के नशे में धुत सिपाही ने काम करने से इन्कार पर मजदूर पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से कई गोलियां दाग दीं। दो गोलियां लगने से वह घायल हो गया। आरोपी सिपाही आगरा जिला पंचायत के पूर्व अपर मुख्य अधिकारी व सपा नेता का भाई है। पुलिस ने उसे मय रिवॉल्वर गिरफ्तार कर लिया है। वह आगरा में तैनात बताया गया है। आगरा जिला पंचायत के पूर्व