फिर एक्शन में आया ‘स्पेशल 26’ जैसा गैंग पर कामयाब नही हुआ
(जी.एन.एस) ता. 22 नई दिल्ली फिल्म ‘स्पेशल 26’ से आईडिया चुराकर खुद को सीबीआई या यूजीसी का अफसर बताकर रेड डालने वाले आठ आरोपियों को नेताजी सुभाष प्लेस से गिरफ्तार किया गया है। इनका प्रोफाइल सुनेंगे तो दंग रह जाएंगे। दिलशाद गार्डन निवासी अजय गोयल (37), उसकी पत्नी सीमा (30), वैशाली निवासी रीना (24), नोएडा निवासी रीमा (21), तिलक नगर निवासी कुलदीप सिंह (47), शाहदरा निवासी दीन (25), जसोला निवासी