फिर टूटी पटरी से गुजरी ट्रेन, अस्थायी मरम्मत से काम चलाया
(जी.एन.एस.) ता. 29, कानपुर। कानपुर झांसी रेल लाइन पर मलासा स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह टूटी रेल पटरी से कोचीन एक्सप्रेस धड़धड़ाते हुए गुजर गई। की मैन की सूचना पर पटरी की अस्थायी मरम्मत कर ट्रेनों को काशन पर गुजारा जा रहा है। कानपुर झांसी रेल लाइन पर सुबह झांसी से कानपुर की ओर जा रही 12512 कोचीन एक्सप्रेस मलासा स्टेशन के पास उत्तरी आउट ऑल सिग्नल के पहले खम्भा