फिर सोशल इंजीनियरिंग फार्मूला अपनाएगी बसपा
जीएनएस,ता 14फरवरी लखनऊ। लम्बी जद्दों जहद और पुराने दिग्गजों का बसपा से निकलकर दूसरे दलों में जाकर बसपा की जड़ें खोदने से परेशान बसपा प्रमुख एक बार फिर सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला लेकर चुनाव में नजर आएगी। दूसरे दलों के साथ विलय को लेकर भले ही कितनी चर्चा चल रही हो लेकिन बसपा मुखिया के विचारों को भाॅलि भाॅति जानने वाले यह अच्छी तरह से जानते है कि बसपा नेत्री