फिलीपींस में बस दुर्घटनाग्रस्त, 19 की मौत और 25 घायल
(जी.एन.एस) ता.21 मनीला फिलीपीन की राजधानी के दक्षिण में एक बस के फिसलकर नदी घाटी में गिरने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई। पुलिस जांचकर्ता एलिक्स गो ने बताया कि शायद तकनीकि खराबी के कारण चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया था। ओक्सिडेन्टल मिन्दोरो प्रांत के सब्लायन शहर में कल रात हुए हादसे में 25 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस अधिकारी इयान विलनोसा