फिल्मों ने एेसे बदली अमिताभ बच्चन की इमेज, बता रही हैं रिचा चड्ढा
(जी.एन.एस) ता 12 मुंबई एक्ट्रेस रिचा चड्ढा का मानना है कि इमेज कोई भी एक्टर खुद नहीं बना सकता बल्कि यह तो फिल्में करते-करते बन जाती है। अपने जोनर को बदलना एक्टर के हाथ में नहीं है। जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत में एक्ट्रेस रिचा चड्ढा ने कहा कि, किसी भी एक्टर का इमेज क्रिएशन सिर्फ फिल्मों के जरिए ही होता है। यह इमेज वो खुद नहीं बनाता बल्कि