फिल्म ‘जय मम्मी दी’ का मोशन पोस्टर रिलीज
(जी.एन.एस) ता.11 मुंबई सनी सिंह और सोनाली सैगल अभिनीत ‘जय मम्मी दी’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है और यह अपने नाम की तरह बेहद मजेदार नजर आ रहा है। पोस्टर में सनी और सोनाली दोनों शादी के लिबाज में सजे-धजे नजर आ रहे है जिन्हें उनकी माताओं एक दूसरे से अलग करते हुए विपरीत दिशाओं में खींच रही है। पोस्टर से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता