फिल्म दयावान के इंटिमेट सीन से माधुरी को आज भी है अफसोस
जी.एन.एस) ता. 06मुंबई अपने दौर के बेहतरीन एक्टर्स में से एक विनोद खन्ना का जन्म 6 अक्टूबर 1946 को हुआ था. पिछले दिनों उनका निधन हो गया था. हालांकि उनके काम के लिए आज भी उन्हें याद किया जाता है. विनोद का करियर बेदाग़ रहा. उन्होंने कई बेजोड़ फिल्म की. लेकिन एक फिल्म के इंटीमेट सीन की वजह से उनकी काफी आलोचना हुई. जिस एक्ट्रेस के साथ ये सीन था,