फिल्म 72 हूरें की आज जेएनयू में स्पेशल स्क्रीनिंग हुई , विवाद शुरू
(GNS),05 रिलीज से पहले विवादों में घिरी फिल्म 72 हूरें की आज जेएनयू में स्पेशल स्क्रीनिंग हुई है. वैसे तो यह फिल्म सात जुलाई को रिलीज होगी, लेकिन विवेकानंद विचार मंच की तरफ से मंगलवार को स्पेशल स्क्रीनिग कराई गई. इससे पहले द केरला स्टोरी की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई थी.हालांकि इस स्क्रीनिंग को लेकर भी विवाद शुरू हो गया है. पहला विरोध जेएनएसयू अध्यक्ष आइशी घोष की ओर से आया