फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ का नया गाना ‘माहेरू’ रिलीज
(जी.एन.एस) ता.18 मुंबई सोनम कपूर और दिलकेर सलमान की अपकमिंग फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ का नया गाना रिलीज हो गया है। इस रोमांटिक ट्रैक का टाइटल ‘माहेरू’ है जिसमें दोनों ऐक्टर्स की खूबसूरत लव स्टोरी नजर आ रही है। इस गाने में पूरा फोकस सोनम और दिलकेर की केमिस्ट्री पर ही है जो अंत तक और हॉट हो जाती है। दोनों एक-दूसरे को बेहतरीन ढंग से कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं।