फीडर बंद होने से आधा दर्जन गाँवों में विद्युत् आपूर्ति ठप्प
जालौन/उरई। तीन दिन से शेखपुर फीडर बंद होने के कारण आधा दर्जन गांवों की बिजली आपूर्ति ठप्प है। भीषण गर्मी में तीन से आपूर्ति ठप्प होने के कारण ग्रामीण परेशान हैं। केविल बक्सा में आयी खराबी के कारण शेखपुर फीडर तीन दिन से बंद है। तीन दिन से ग्राम औरेखी, प्रतापपुरा, महिया, सांरगपुर, हीरापुर, जगनेवा, बिरिया की बिजली व्यवस्था ठप्प है। तीन दिन में एक दो घंटे ही बिजली आपूर्ति