फुटपाथ पर सफाई के लिए लगाए डस्टबिन, बढ़ गई गंदगी
(जी.एन.एस) ता. 22 नई दिल्ली साउथ एमसीडी ने पिछले कुछ दिनों में जगह-जगह ब्लू और ग्रीन डस्टबिन लगाए हैं। घनी आबादी वाली कॉलोनियों में ये डस्टबिन फुटपाथों पर लगा दिए गए हैं। लेकिन अब इन डस्टबिन की वजह से फुटपाथ पर गंदगी बढ़ गई है। ऐसे में लोग परेशान हैं कि पहले कम से कम लोग सड़कों से दूर कूड़ा फेंकते थे, लेकिन अब सड़कों पर ही गंदगी है। कैलाशपुरी,