फूलपुर लोकसभा में भाजपा की जीत का कारण बनगें माफिया अतीक अहमद
जीएनएस,ता 26फरवरी लखनऊ। भले ही जनता में भाजपा को लेकर नाराजगी हो और उसके चलते जनता लोकसभा के दो उपचुनाव मंे भाजपा को आभास कराने के लिए उसे हराना चाह रही हो लेकिन फूलपुर उप चुनाव में एक बार फिर भाजपा अपने बलबूते नही बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से अतीक अहमद के मैदान में उतरने से चुनाव जीतती नजर आ रही है। मुस्लिम वोटों के बटने का फायदा पूरी तरीके से