फेल हुई ई-हास्पिटल व्यवस्था, पसरा सन्नाटा
(जी.एन.एस.) ता. 12 कानपुर। एलएलआर अस्पताल (हैलट) की ओपीडी में शुक्रवार सुबह ई-हास्पिटल सिस्टम पर मरीजों के पर्चे बनने शुरू होते ही व्यवस्था धड़ाम हो गई। सर्वर डाउन होने से पर्चे बनने बंद हो गए। पंजीकरण काउंटर पर मरीजों की लाइन बाहर गेट तक पहुंच गई। धूप में खड़े मरीज हंगामा करने लगे। अधिकारियों ने आनन-फानन पुराने सिस्टम पर पर्चे बनाने के आदेश दिए, तब स्थिति कंट्रोल हो सकी। मुख्यमंत्री