फैमिली संग मालदीव ट्रिप पर रवाना हुईं करीना
(जी.एन.एस) ता. 14मुंबईबाॅलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इंडस्ट्री की उन हसीनाओं में से एक हैं जिन्हें घूमने का बहुत शौंक हैं। करीना अक्सर फैमिली संग आउटिंग पर निकलती हैं। हालांकि कोराना और प्रेग्नेंसी के चलते करीना लंबे समय से कहीं नहीं जा सकी थी। वहीं अब कोरोना के थोड़ा कम होने और दूसरे बेटे के जन्म के बाद पहली बार करीना फैमिली संग आउटिंग पर निकली हैं। शनिवार सुबह ही